CRPF हेड कांस्टेबल भर्ती 2023
CRPF हेड कांस्टेबल भर्ती 2023 – ( फिजिकल आधारित भर्ती 2023 )
ये crpf भर्ती किस के अधीन निकली है
गृह मंत्रालय ( Ministry of Home Affairs New Delhi, from crpf Headquator, CRPF New bharti 2023 )
CRPF हेड कांस्टेबल भर्ती 2023 ( crpf 12th pass crpf new bharti 2023 ) wonderful Job
CRPF की इस भर्ती में कितनी पोस्ट निकली है
पहली बार इस भर्ती में बम्पर लगभग 2 हजार पदों पर ये भर्ती होने जा रही है इस बार CRPF की इस भर्ती में 2 तरह के पद है जिसमे पहला CRPF Constable का अन्य दूसरा पद CRPF ASI ( Assistant Inspector Steno का है दोनों ही पद अपने अपने रुतबे के लिए पूरे भारत वर्ष में विख्यात है
फॉर्म कैसे भरे जायेंगे
इस भर्ती के फॉर्म केवल ऑनलाइन ही भरे जाएँगे इस बार विभाग ने किसी भी केटेगरी के लिए फ्री ऑप्शन रखा है सभी केटेगरी के अभ्यर्थियों को न्यूनतम राशि देनी होगी
इसमें सैलरी (Pay Scale कितनी मिलेगी
इस भर्ती में आपको शुरुवाती तौर पर जब आप भर्ती होंगे तो आपको आगामी 2 सालो तक 29 हजार 200 रूपये Assistent Sub inspector में मिलेंगे जबकि हेड कांस्टेबल में आपको 25 हजार 500 मिलेंगे ये राशि आपको केवल 2 साल तक ही मिलेगी इसके बाद आपको छापर फाड़ के सैलरी मिलेगी जिसमे ये आपकी कुल सैलरी लगभग 1 लाख के करीब मिलेगी जिसमे ASI की सैलरी 92 हजार 300 एवं हेड कांस्टेबल की सैलरी 81 हजार 100 रूपये मिलेगी
इसमें कुल कितनी पोस्ट निकली है ?
इस बार CRPF ने इसमें 2 हजार लगभग पद निकले है जिसमे सबसे कम पद ASI के 143 ही निकले है लेकिन हेड कांस्टेबल के इसमें अच्छे पद 1315 पद निकले है इसके आलावा इसमें 500 पोस्टे रिज़र्व रखी गयी है
इसमें कौन कौन फॉर्म भर सकता है अर्थात इसके फॉर्म भरने की योग्यता क्या रखी गई है ?
CRPF हेड कांस्टेबल भर्ती 2023 – यदि आप केवल 12 वी पास है तो आप इसमें फॉर्म Apply कर सकते है लेकिन यदि इसे कोई विदेशी नागरिक भी फॉर्म भरना चाहे तो इसमें नेपाल व भूटान का नागरिक भी फॉर्म भर सकता है या को रिफ्यूजी हो तो उसे भी मंत्रालय फॉर्म भरने के लिए allow किया गया है
Age limit ( इस भर्ती में कितनी उम्र वाले फॉर्म भर सकते है ?
इस भर्ती में यदि आपको फॉर्म भरना है तो आपकी उम्र कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए एवं अधिकतम आपकी उम्र 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए अब इसमें कुछ सरकार के द्वारा आरक्षण भी निश्चित किया गया है जिसमे जनरल केटेगरी वालो को इसमें कोई भी छूट नहीं रखी गई है लेकिन यदि आपकी केटेगरी OBC है तो आपको 3 साल अतिरिक्त फॉर्म भरने के अवसर दिए जाएंगे इसी तरह भारत सरकार के नियमानुसार SC ST को इसमें 5 वर्ष की छूट भी दी जाएगी
Application Fees ( फॉर्म भरने में कितना शुल्क देना होगा
CRPF की इस भर्ती में यदि आपको Apply करना है तो न्यूनतम 100 रूपये आपको Online एग्जाम फीस जमा करवानी होगी जिसे फॉर्म भरते समय ही Emitr द्वारा या आपके द्वारा बैंक खाते से काट ली जाती है
Selection Process क्या होगी (Scheme of Examination
CRPF हेड कांस्टेबल भर्ती 2023 – इस बार CRPF ने पहले Exam कर दी है जो कम्प्यूटर पर ऑनलाइन (CBT ) पर होगी
CRPF head constable Exam में क्या क्या आएगा ?
इस बार एग्जाम में 100 प्रश्न आएंगे जिसमें आपको समय 90 मिनिट दिया जायेगा जिसमे रीजनिंग के 25 प्रश्न, गणित के 25 प्रश्न, इंडिया GK ले 25 प्रश्न एवं अन्य भाषा जिसमे हिंदी/इंग्लिश के भी 25 प्रश्न दिए जाएगी एवं एग्जाम में। 25 नेगेटिव मार्किंग भी होगी
CRPF Exam पास करने के बाद क्या होगा ?
CRPF हेड कांस्टेबल भर्ती 2023- जैसे ही आप एग्जाम पास कर लेते है उसके बाद आपका Skill Test जिसे Typing भी कहते है ली जाएँगी इसमें आपको दोनों भाषाऔ हिंदी एंड इंग्लिश में टाइपिंग आनी चाहिए इनमे क्रमशः आपकी स्पीड 30 शब्द प्रति मिनिट हिंदी में एवं 35 शब्द प्रति मिनिट इंग्लिश में होनी चाहिए
फिर क्या होगा ?
CRPF हेड कांस्टेबल भर्ती 2023 – जैसे ही आप स्किल टेस्ट पास कर लेंगे तो उसके बाद आपका PST अर्थात Physical Standard Test होगा जिसमे आपकी केवल Height एवं Chest ही चेक होगा जिसमे आपकी उचाई यदि 165 cm है तो आप इसमें फिट है एवं ये ऊंचाई कुछ विशेष स्थानों के लिए और भी काम 162 cm ही रखी गई है
Document वेरिफिकेशन
CRPF हेड कांस्टेबल भर्ती 2023 – इस भर्ती में अंत में डाक्यूमेंट्स चेक होंगे जिसमे आपकी 10th, 12th की ओरिजिनल मार्कशीट एवं आधार कार्ड आदि डाक्यूमेंट्स चेक होंगे एवं इसके बाद आपको केवल डेढ़ महीने में जोइनिंग दे दी जाएगी
फॉर्म भरने की लास्ट डेट कब है ?
CRPF हेड कांस्टेबल भर्ती 2023 – CRPF की इस हैडकांस्टेबले की भर्ती में फॉर्म 4 जनवरी से शुरू हो गए थे जो 25 जनवरी तक देर रात्रि 12 बजे तक चलेंगे इसलिए आप आज ही अभी फॉर्म भर दे इससे पहले की कोई समस्या ना पैदा हो जाये
CRPF हेड कांस्टेबल भर्ती 2023 :- 
Apply Online – Click Here
Download Notification – Click Here
Official Website – Click Here
होम गार्ड भर्ती 2023 ( 8 वी पास ) बिना Exam होगी भर्ती