वन विभाग भर्ती-2019
नोट – ये भर्ती हिमाचल प्रदेश की सरकार के द्वारा निकाली गई है लेकिन इस भर्ती में भारत के कोई भी जवान चाहे वो लड़का हो या लड़की हो इस फॉर्म को भर सकता है……
इस भर्ती में कौन कौन से पद निकले है……?
माना की ये भर्ती वन विभाग के द्वारा निकाली गई है लेकिन सरकार ने इस भर्ती में बहुत सारे पद निकाले है….जिसमे कई डिपार्टमेंट शामिल है..इस भर्ती में एक साथ छ डिपार्टमेंटस में ये भर्ती निकली है…जो निम्न है
टंकण सह रिकॉर्ड – कीपर
कर सग्रहक
वनरक्षक
पुरुष स्वास्थ्य पर्वीक्षक
सफाईवाला
जे बी टी अध्यापक
इस भर्ती में वेतनमान कितना मिलेगा ?
यदि इस भर्ती के औसत वेतनमान की मै बात करू तो कम से कम 20 हजार रूपये इसमें लगने वाले अभ्यर्थी को मिलेगा
पदों की संख्या कितनी है….?
ये ऎसी भर्तियां सरकार के अफसरों के द्वारा निजी रिक्रूटमेंट पर निकलती है ऐसी भर्ती में पद फिक्स नहीं है इस भर्ती में आप कम से कम ये तो मानकर चलिए की इसमें न्यूनतम पोस्ट 100 तो होती ही है….
चयन प्रकिर्या क्या रहेगी ?
इस भर्ती में सबसे पहले आपका एक हल्का सा डेमो जिसे आप एग्जाम भी कह सकता हो होगी फिर उसमे सेलेक्ट होने के बाद आपका फिजिकल होगा और फिर मेडिकल और फिर अंत में मेडिकल हो जाता है….
ये केवल वन विभाग का फॉर्म लगाने वाले अभ्यर्थियों के लिए है…बाकि अन्य अभ्यर्थियों का चयन प्रोसेस निचे दिया जा रहा है….
फिजिकल में क्या क्या होगा
इस भर्ती में फिजिकल में मैंन तो दौड़ है और फिर उची कूद व् लम्बी कूद भी होती है इस भर्ती में दौड़ की बहुत अहमियत है क्योकि भर्ती में दौड़ नंबरो के अनुसार होगी, इसका पूरा विवरण निचे दिया जा रहा है…….
Apply Online – Click Here
Download Notification – Click Here
Official Website – Click Here
यदि आपको इस भर्ती के बारे में कुछ और कुछ पूछना हो तो आप मुझे निचे कमेंट करे…..मै समय मिलते ही आपको वापस रिप्लाई कर दूंगा ॐ