जल विभाग भर्ती 2019
बीबीएमबी में ग्रुप तीन एवं चार के निम्नलिखित अस्थाई पदों के लिए पात्र भारतीय नागरिकों से निर्धारित प्रोफॉर्म में ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाते हैं निर्धारित आवेदन पत्र का प्रारूप बीबीएमबी की वेबसाइट और वैकल्पिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराया गया है उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आवेदन पत्र फार्म के लिए केवल वेबसाइट पर दिए गए प्रारूप का ही प्रयोग करें अन्यथा उनके आवेदन पत्र मान्य नहीं होंगे पदों की संख्या में आवश्यकता के आधार पर वृद्धि अथवा कमी दोनों में से किसी भी सीमा तक परिवर्तन हो सकता है अथवा संपूर्ण रूप से वापस लिया जा सकता है विभागीय आवेदन ऑनलाइन आवेदन की प्रति उचित माध्यम से बेचते समय लिफाफे के ऊपर विज्ञापन संख्या पदनाम और शनि का अवश्य करें जिसके लिए आवेदन किया गया है
पद हेतु शारीरिक मानदंड
ऊंचाई न्यूनतम 5 फीट 5 इंच
छाती बिना फुलाए 33. 5 इंच 1. 5 इंच की बढ़ोतरी छाती फुलाने पर
दृष्टि दोनों आंखें 6/6 चश्मा सहित अथवा चश्मे के बिना
शारीरिक योग्यता मानदंड
1 मिनट में 60 किलोमीटर ग्राम पत्थर के बाहर के साथ 100 यार्ड की दूरी को दौड़ कर तय करना
तीसरे चरण में वर्टिकल पोजिशन में हुक लेन्डर को उठाना
भूमि से से 8 से 10 फीट की ऊंचाई तक वर्टिकल पाइप अथवा रस्सी
से चढ़ना
योग्यता
मैट्रिक अथवा 10+2 अथवा b.a. के साथ राज्य केंद्रीय भारत सरकार की मान्यता प्राप्त संस्था से प्राथमिक फायर फाइटिंग का बेसिक कोर्स ऐसे उम्मीदवारों को जो डेमोबिलाइज्ड सैनिक अथवा अन्य शारीरिक रूप से योग्य व्यक्ति हो और 30 वर्ष से कम आयु का हो तथा भारी वाहन ड्राइविंग लाइसेंस के साथ फायर बिग्रेड ,कार्मिक की कठिन ड्यूटी को उचित ढंग से करने के लिए उपयुक्त हो को वरीयता दी जाएगी
Apply Online – Click Here
Notification – Click Here
Official Website – Click Here